Jamshedpur : आदित्यपुर सीआरपीएफ कैंप के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर की ठोकर से टेंपो पलट गयी. घटना में चालक समेत दो लोग घायल हो गये हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से यात्री मिली मुखर्जी को पैर में और चालक दिलीप कुमार साहु के हाथ पर चोटें आयी है. मिली भजन गायिका है. सूचना मिलने पर जेएआरडीसीएल की एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : देबू दास हत्याकांड में आने लगा है नया मोड़, कहीं जेल में ही तो नहीं बनी थी हत्या की योजना
बिष्टुपुर से आदित्यपुर की तरफ जा रही थी टेंपो
घटना के बारे में गम्हरिया सतबहिनी के रहने वाले चालक दिलीप कुमार साहु ने बताया कि वे बिष्टुपुर से सवारी लेकर आदित्यपुर की तरफ जा रहे थे. टेंपो पर दो सवारी बैठे हुये थे. आदित्यपुर सीआरपीएफ कैंप के पास पीछे से एक ट्रैक्टर रफ्तार में आया और टेंपो को ठोकर मार दी. घटना में टेंपो पलट गयी और उसपर सवार दो लोग घायल हो गये. दोनों घायल गम्हरिया के ही रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सिदगोड़ा से नाबालिग लड़की का अपहरण, सात पर नामजद प्राथमिकी
[wpdiscuz-feedback id=”hrlucgg9rd” question=”Please leave a feedback on this” opened=”0″][/wpdiscuz-feedback]