: आठ माह बाद हुई “दिशा” की बैठक, कई निर्णयों पर अब तक नहीं हुआ अमल
वगैर जानकारी के दुकानदारों को थमाया गया नोटिस
स्वागत समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर के सैरात बाज़ार के किराया वृद्धि के लिए एसडीओ ने आदेश नहीं दिया था केवल चिठ्ठी लिखी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से कहा था की वे इस विषय पर नगर विकास विभाग के सचिव से निर्देश प्राप्त करें और किराया वृद्धि संबंधित चिठ्ठी वितरण पर तत्काल रोक लगाऐं. श्री राय ने कहा की किराया में बेतहाशा वृद्धि संबंधित इस तरह की चिठ्ठी को देखकर साफ प्रतित हो रहा था की यहां घोर अनियमितता हो रही है. शासन प्रशासन के द्वारा सही नियम कानून की जानकारी रखे बिना विभिन्न सैरात बाजार अंतर्गत दुकानदारों को 700-800 गुना बढ़ा हुआ किराया देने के लिए नोटिस थमा दिया गया. उन्होंने व्यापारियों से इस मामले में स्वयं आंकलन करने के लिए कहा. साथ ही मिल बैठकर इस गंभीर समस्या का एक सर्वमान्य हल निकालने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-mangal-kalindi-gave-instructions-to-supply-water-to-the-homes-of-people-deprived-of-drinking-water-facility/">जमशेदपुर: पेयजल सुविधा से वंचित लोगों के घरों में जलापूर्ति का विधायक मंगल कालिंदी ने दिया निर्देश
सम्मान समारोह में ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन विधायक सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने किया. मौके पर व्यापारी सोनु बिंद्रा, ओम प्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, अनिल चौधरी, प्रशांत अग्रवाल राहुल चौधरी, अरूण चौधरी, सांवरमल अग्रवाल, नवीन कुमार, मनोज चेतानी, पंकज अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, चंद्रशेखर राव, मंत्री राजेश झा, विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवीण सिंह, वरूण सिंह, तिलेश्वर प्रजापति, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना, मनोरंजन सिन्हा, शंभु झा, नीरज साहू, काजोली मुखर्जी, पिंकी विश्वास, राकेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-smell-of-the-complicity-of-the-bank-after-all-why-did-the-check-on-the-account-be-paid-as-a-bearer/">जमशेदपुर: बैंक की मिलीभगत की बू, आखिर क्यों कर दिया अकाउंट पे चेक को बियरर मानकर भुगतान [wpse_comments_template]

Leave a Comment