Jamshedpur : परसूडीह के दक्षिण गदड़ा पंचायत के तुपुडांग में उद्यान विकास योजना 2021-22 के अंतर्गत चलाये जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण मशरूम उत्पादन कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया. केंद्र और राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को टीएसआरडीएस के सहयोग से चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बन सकें.
इसे भी पढ़ें:पत्नी का गला काटकर नग्न शव फेंकने वाले पति को जमानत देने से हाईकोर्ट का इनकार
पांच दिवसीय शिविर का समापन
समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में यह काफी अच्छा और सार्थक कदम है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि प्रशिक्षण लेनेवाली महिला समूहों की सदस्य इसके माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी. पांच दिवसीय शिविर में प्रशिक्षक सुशील सिंह ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यकम के समापन के मौके पर दक्षिण गदड़ा पंचायत के मुखिया भीमसेन भूमिज, पूर्व मुखिया शकुंतला गोटसोरा, ग्रामीण मुंडा महावीर समद, समाजसेवी शिव कुमार हांसदा, महिला समूह की सदस्य सिनी सोय, खुशबू दास, असु समद, रितु सरदार, सोनाली करुआ, पूर्णिमा हेंब्रम आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:कांके सीएचसी प्रभारी और एकाउंट मैनेजर डकार रहे वैक्सीनेशन टीम का खाना