मुख्य बाजार सड़क से भारी वाहनों का परिचालन जारी, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
पुल की मरम्मत के समय हुई थी अस्थायी व्यवस्था
कुछ महीने पहले टीएसयूआईएसएल ने मानगो के बड़े ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू किया था. इसी समय जाम की समस्या से निपटने के लिए सुवर्णरेखा लिंक रोड पर टीन की चादर लगाकर अस्थायी डिवाइडर बनाया गया था. पहले वाहन छोटा पुल से निकलने के बाद सीधे सुवर्णरेखा लिंक रोड पर डीसी ऑफिस की तरफ चले जाते थे. उधर डीसी ऑफिस की तरफ से भी वाहन आते थे. इस तरह छोटे पुल के गांधी घाट वाले सिरे पर जाम लग जाता था. इसी के चलते यहां प्रयोग के तौर पर टीन की चादर लगाई गई थी. अब इसे हटा कर यहां स्थायी डिवाइडर बनाया जा रहा है.दो दिन के अंदर डिवाइडर का काम पूरा कर लिया जाएगा
स्थायी डिवाइडर बन जाने के बाद वाहन छोटे पुल से निकलकर सीधे सुवर्णरेखा लिंक रोड पर डीसी ऑफिस की तरफ नहीं जा सकेंगे. उन्हें मुड़कर मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर पर आना होगा और इसके बाद फिर डीसी ऑफिस वाली रोड पकड़ सकेंगे. ठेकेदार का कहना है कि दो दिन के अंदर डिवाइडर का काम पूरा कर लिया जाएगा.नहीं हुई छोटे पुल की मरम्मत
टीएसयूआईएसएल ने बड़े पुल के साथ ही छोटे पुल की मरम्मत का भी ऐलान किया था. लेकिन बड़े पुल की मरम्मत तो करा दी गई. छोटे पुल की मरम्मत नहीं कराई गई. मानगो के लोग इस इंतजार में थे कि छोटे पुल की भी मरम्मत कराई जाएगी. लेकिन, कई महीने गुजर जाने के बाद अब वह समझ गए हैं कि टीएसयूआइएसएल का अभी छोटे पुल की मरम्मत का इरादा नहीं है. इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-woman-sitting-on-dharna-in-sahara-india-office-demanding-money-for-husbands-death-maturity/">धनबाद: सहारा इंडिया कार्यालय में धरना पर बैठी महिला, पति के डेथ मैच्युरिटी का पैसा मांगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment