Jamshedpur: एसीबी के डीएसपी अंजनी तिवारी की स्कॉर्पियो की टक्कर से शनिवार की रात करीब आठ बजे ठेला चलाने वाले दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में ले जाया गया था. घायलों का नाम गोविंद यादव और विजय यादव है. दोनों घायल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर बस स्टैंड के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: देबू दास हत्याकांड : एक एसडीपीओ व चार थानेदार हत्यारों की टोह में, 48 घंटे बाद भी नतीजा शून्य
डीएसपी का ड्राइवर चला रहा था गाड़ी
घटना के समय डीएसपी अंजनी तिवारी का ड्राइवर स्कॉर्पियो चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात आठ बजे स्कॉर्पियो एमजीएम अस्पताल की तरफ से शीतला चौक की ओर जा रही थी. इस बीच राजेंद्र नगर टर्निंग के पास स्कार्पियो ने दो ठेलावालों को ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो बिजली खंभे से जाकर टकरा गई.
एक घंटे तक बनी रही सड़क जाम की समस्या
दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक राजेंद्र नगर टर्निंग के पास मेन रोड पर सड़क जाम की समस्या बनी हुई थी. घटना की जानकारी पाकर साकची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्कॉर्पियो को वहां से हटाकर सड़क का आवागमन सामान्य कराया गया.
इसे भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक में फैसला : गरीब अन्न कल्याण योजना की मियाद बढ़ी,30 सितम्बर तक लागू रहेगी