10वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली शहर की चार छात्राओं का छात्रवृति के लिये चयन
केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालयों की मूहर बरामद
alt="" width="1600" height="1599" /> डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार राजकुमार बिहार के पटना जिले के खाजेकला गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह मानगो मून सिटी, राजीव पथ, चौरसिया भवन स्थित दीपक कुमार के मकान में भाड़े में रहता था. हालांकि उसके पास से बरामद आधार कार्ड में कदमा, शास्त्रीनगर, चौहान क्लिनिक, बैष्णो माता मंदिर दर्ज है. जबकि दूसरा बदमाश मो. मुस्तकीम लातेहार जिले के बालूमाथ का रहने वाला है. दोनों के पास से तलाशी के दौरान एक देशी पिस्तौल, कुछ सरकारी मूहर एवं स्टैंप, 12 वोल्ट का बैट्री एवं डीसी कंवर्टर, मोबाइल सिग्नल जैमर, लोहे का सब्बल, पेचकस, पिलास, मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि दोनों के पास से कई भारत सरकार के अलावे कई राज्यों के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारियों के पदनाम का मूहर, कोर्ट के नोटरी का मूहर, साकची थाना प्रभारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम का मूहर वगैरह बरामद किया गया. जिससे स्पष्ट है कि यह एक संगठित गिरोह है. धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा एवं डकैती जैसे संगीन अपराध को अंजाम देता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-janta-darbar-will-be-held-on-august-8-in-mango-municipal-corporation-office/">जमशेदपुर
: मानगो नगर निगम कार्यालय में लगेगा 8 अगस्त को जनता दरबार
गोदाम लूटने के लिए पांच वाहनों में आए थे डेढ़ दर्जन अपराधी
कांड का उद्भेदन करते हुए डीएसपी बीरेंद्र राम ने बताया कि उक्त अपराधी न्यू बारीडीह स्थित पार्क से समीप से गिरफ्तार दोनों बदमशों ने पुछताछ में बताया कि वे सभी सिदगोड़ा डीएस क्वार्टर संख्या 218 के समीप ट्यूब बारीडीह के पीछे एक गोदाम से नकदी, सोने-चांदी एवं सामान लूटने की मंशा से पांच वाहनों में आए थे. जिसमें एक ब्लैक रंग की स्कार्पियों, दो पिक-अप वैन, एक टेम्पो एवं मोटरसाइकिल से आए 15 लोग आए थे. घटना को अंजाम देने के पहले ही पुलिस पहुंच गई. जिसके कारण 13 लोग विभिन्न वाहनों में सवार होकर फरार हो गए. जबकि मोटरसाइकिल से भाग रहे दो लोग पकड़े गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-caught-five-gang-members-with-78-stolen-bikes/">जमशेदपुर: पुलिस ने चोरी की 78 बाइक के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment