Search

जमशेदपुर: जादूगोड़ा के दो छात्रों ने जेईई मेंस में किया शानदार प्रदर्शन

Jamshedpurजादूगोड़ा के नरवा पहाड़ स्थित डिवाइन मिशन स्कूल (हितकु) के दो छात्रों ने जेईई मेंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. मेंस में बारहवीं के दो छात्र कुमार हर्षित ने 98.09 व शिवांग झा ने 95.75 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया. इन दोनों छात्रों के सम्मान में स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां विद्यालय के प्राचार्य विवेक विशाल ने उन्हें सम्मानित किया व उत्कृष्ट बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-judges-comment-should-we-order-imposition-of-presidents-rule-in-west-bengal-we-are-accused-of-encroaching-upon-the-executive/">सुप्रीम

कोर्ट के जज की टिप्पणी, क्या हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्देश दें..हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp