अपडेट: संक्रमण में कमी को देखते हुए स्टेशन सहित जिले के सभी कोरोना जांच चेकपोस्ट बंद
शिक्षा, संस्कार और सभ्यता की अलख जगाएं: दिनेश कुमार
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि किसी भी समाज को आगे ले जाने में शिक्षा और संस्कार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है. जो समाज शिक्षित होता है उस समाज की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता,. उन्होंने आने वाले भविष्य का निर्धारण करने के लिए समाज को एकजुट कर शिक्षा, संस्कार और सभ्यता की अलख जगाए रखने की अपील की.खेमलाल चौधरी ने समाज के विकास के लिये दी सलाह
विशिष्ट अतिथि खेमलाल चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज का विकास तभी होता है जब हम अपने अभिभावकों की सलाह को मानते हुए युवाओं के साथ सामंजस्य बनाते हुए समाज की विकास की चिंता करें और महिलाओं को जागरूक बनाएं. कार्यक्रम को महिला समाज की अध्यक्ष ममता देवी और महामंत्री रूक्मणी देवी ने भी संबोधित किया, धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री रूपेश रजक ने दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता धोबी समाज के अध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद ने की. जबकि मंच का संचालन संजय कुमार और नेहा रजक ने किया.इन्हें किया गया सम्मानित
गणेश राम, पंचू राम, मंगल सिंह, तुला राम, मोहन लाल, शिवराम, वेद प्रकाश, अरुण कुमार सहित अपनी कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों बच्चो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से तरुण प्रसाद, मनोज रजक, राम कुमार, पुनीत रजक, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, सविता देवी, रमेश कुमार, देवानंद , विरन कुमार सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:हिजाब">https://lagatar.in/amit-shah-said-on-hijab-controversy-people-of-all-religions-should-adopt-school-uniform-and-dress-code/">हिजाबविवाद पर अमित शाह बोले- सभी धर्म के लोगों को स्कूल यूनिफार्म और ड्रेस कोड अपनाना चाहिए [wpse_comments_template]

Leave a Comment