Search

जमशेदपुर: 'वीबी जी राम जी' का शंखनाद, अब ग्रामीणों को मिलेगा 125 दिन का रोजगार

Baharagora: विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को धरातल पर उतारने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति देने के उद्देश्य से बहरागोड़ा प्रखंड की भूतिया पंचायत अंतर्गत लाउडोंका गांव में एक विशाल 'किसान सम्मेलन' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो शामिल हुए, जिनका ग्रामीणों ने पारंपरिक और गर्मजोशी से स्वागत किया.

 

रोजगार की नई गारंटी: 100 की जगह 125 दिन का काम

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत बरण महतो ने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को सशक्त कर गरीबी को जड़ से मिटाना है. उन्होंने बताया कि विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन के तहत अब ग्रामीण परिवारों को साल में 100 की जगह 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा. 

 

मनरेगा का बेहतर व विस्तारित रूप

अब गांव के विकास की रूपरेखा और योजनाएं ग्राम पंचायतें स्वयं तैयार करेंगी, जिससे स्थानीय जरूरतों को प्राथमिकता मिलेगी. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू ने तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह मिशन वास्तव में मनरेगा का ही एक बेहतर और विस्तारित स्वरूप है. जहां पहले केवल 100 दिनों की गारंटी थी. वहीं अब 125 दिनों के साथ-साथ बेहतर आमदनी और सुरक्षित कार्य व्यवस्था की गारंटी भी सुनिश्चित की गई है.

 

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि समेत चंदन सीट, पिकलू घोष, तापस बारीक, देबू माहिती, अक्षय महतो, जयदेव पात्र, कमल महतो, अमल महतो, सोरोज महतो, अनूप महतो, सपन महतो, नीलेश महतो, प्रकाश महतो और बिकास महतो समेत भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp