सिंहभूम में माइनिंग का खेल-एक: नए वाले साहब तो पत्थर से भी निकाल रहे “तेल”
सांसद ने सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया
सांसद ने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जिस विश्वास और स्नेह के साथ उन्हें लोकसभा में भेजा वे हमेशा उस पर खरा उतरने का प्रयास करते रहे हैं. अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए सांसद ने कहा कि इसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी को जाता है. जिनके कुशल नेतृत्व, देखरेख और मार्गदर्शन में लोकसभा में बहुत कुछ सीखने, समझने और जानने का मौका मिला. श्री महतो ने कहा कि उनका हर वक्त यह प्रयास रहता है कि वे हर पल जनता के लिए अपने को समर्पित रखें. इसके लिए वे शहर से लेकर सुदूर देहात तक दिन रात का फर्क नहीं देखते हैं.17वीं लोकसभा में बेहतरीन कार्य करने वालों का किया गया चयन
प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन के द्वारा 17वीं लोकसभा में शीतकालीन सत्र की समाप्ति तक सांसदों के कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर 11 सांसदों का चयन किया गया है. जिसमें जमशेदपुर के सांसद के अलावे वीरप्पा मोइली एवं एनसीपी की सुप्रिया सुले भी शामिल हैं. चयन समिति के चेयरमैन केंद्रीय संसदीय कार्य (राज्य) मंत्री अर्जुन मेघवाल हैं. जबकि को-चेयरमैन पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस. कृष्णमूर्ति हैं. उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार की स्थापना पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव पर प्रारंभ किया गया था. 2011 से अब तक 75 सांसदों को उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. यह पुरस्कार आगामी 22 मार्च को महाराष्ट्र सदन में प्रदान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: JPSC">https://lagatar.in/students-celebrate-on-jpsc-result-said-truth-wins-this-court-has-proved/">JPSCनतीजे पर विद्यार्थियों का जश्न, कहा- सत्य की जीत होती है यह कोर्ट ने प्रमाणित कर दिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment