Search

जमशेदपुर : रेलवे लोको शेड के सीनियर डीइइ विनोद कुमार ने संभाला पदभार

Jamshedpur : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ विनोद कुमार ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक करके परिचय प्राप्त किया. साथ ही सभी से मिलजुलकर बेहतर काम करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-the-stuck-screw-of-the-third-line-from-adityapur-to-jhargram-cleared/">जमशेदपुर:

आदित्यपुर से झाड़ग्राम तक थर्ड लाइन का फंसा पेंच हुआ क्लियर

ओबीसी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन ने किया स्वागत

सीनियर डीइइ के पदभार संभालने के बाद ओबीरी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से सागर प्रसाद के नेतृत्व में विनोद कुमार का स्वागत किया गया. उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ-साथ संविधान की एक पुस्तक भी भेंट किया गया. मौके पर एसी महतो, आरबी सिंह, निर्भय कुमार, नागेन्द्र सिंह, तनवीर जकी, वीएन सिंह,एके ठाकुर, शिबु यादव के अलावा सभागार में स्वागत करनेवालों में एससीएसटी एसोसिएशन और एसआरएमयू के लोग भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-electric-locomotive-started-train-on-tata-badampahar-section/">जमशेदपुर:

टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर बिजली इंजन से चलने लगी ट्रेन
[wpdiscuz-feedback id="xzr91v0ot9" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp