आदित्यपुर से झाड़ग्राम तक थर्ड लाइन का फंसा पेंच हुआ क्लियर
ओबीसी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन ने किया स्वागत
सीनियर डीइइ के पदभार संभालने के बाद ओबीरी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से सागर प्रसाद के नेतृत्व में विनोद कुमार का स्वागत किया गया. उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ-साथ संविधान की एक पुस्तक भी भेंट किया गया. मौके पर एसी महतो, आरबी सिंह, निर्भय कुमार, नागेन्द्र सिंह, तनवीर जकी, वीएन सिंह,एके ठाकुर, शिबु यादव के अलावा सभागार में स्वागत करनेवालों में एससीएसटी एसोसिएशन और एसआरएमयू के लोग भी शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-electric-locomotive-started-train-on-tata-badampahar-section/">जमशेदपुर:टाटा-बादामपहाड़ रेलखंड पर बिजली इंजन से चलने लगी ट्रेन [wpdiscuz-feedback id="xzr91v0ot9" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment