: मणिपुर की घटना केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकार पर धब्बा- समीर महंती
ध्रुव की अटल भक्ति देख प्रकट हुए विष्णु
[caption id="attachment_705708" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="259" /> भागवत कथा में मौजूद श्रोता[/caption] देश-विदेश में सनातन संस्कृति का डंका बजाने वाले युवा कथावाचक ने भक्त ध्रुव चरित्र की कथा का विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि इस कलयुग में सिर्फ भगवान का नाम लेने से मनुष्य के सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं. ध्रुव की भक्ति के आगे भगवान विष्णु को प्रगट होना पड़ा था. भक्त अगर सच्चे मन से ईश्वर की उपासना करता है तो ईश्वर उसकी मनोकामना पूरी करने पर मजबूर हो जाते है. कथावाचक ने माता देवहूति व भगवान कपिल देव के संवाद को सुनाया. उन्होंने कहा कि एक साधु के क्या लक्षण होते हैं श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पता चलता है. आज के समय में बहुत से लोग साधु बनकर लोगों को धोखा देते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण में जो साधु के लक्षण लिखे हैं उन्हीं से साधारण व्यक्ति को भी पता चल जाएगा कि सच्चा साधु हमेशा सहनशील, दयावान, क्षमाशील, दूसरे के दुख को देखकर दुखी होता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-surbhi-branch-installed-sanitary-pad-vending-machine-at-sakchi-gurudwara-school/">जमशेदपुर
: साकची गुरुद्वारा स्कूल में सुरभि शाखा ने लगायी सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन [wpse_comments_template]
Leave a Comment