: जब्त स्क्रैप लदे ट्रक मालिक समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज चांदनी ने बताया कि पूर्व में उसके पति बबलू, अजय सिंह ,अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह और दीपक अजय सिंह के स्क्रैप टॉल में एक साथ काम करते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों पूर्व उसके पति ने हरहरगुट्टू में अपना स्क्रैप टाल खोल लिया था. इस वजह से उन तीनों के साथ विवाद उत्पन्न हो गया. इसी को लेकर 31 मार्च को फोन कर पति को बुलाया और उसकी पिटाई की गई तब से वह लापता है. इस घटना के बाद से अजय के भाई छोटू सिंह चार पांच युवकों के साथ घर आकर बच्चो और पति को जान मारने की धमकी देते है. पत्नी चांदनी ने आशंका जताते हुए आरोप लगाया की उसके पति बबलू झा को उन लोगो ने ही अगवा कर रखा है. इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-revenue-employee-arrested-red-handed-taking-bribe/">मेदिनीनगर
: रंगेहाथ घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास शुरू
- यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसकी को लेकर गुरुवार को डीडीसी मनीष कुमार ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की बैठक में डीडीसी ने कहा कि दिव्यांग, मेधावी, सांस्कृतिक, स्पोर्ट्स आदि गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले छात्रों को स्वीप आइकॉन बनाते हुए परिसर में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन करें ताकि हर घर तक मतदान का संदेश पहुंचे. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-ministers-outcry-said-opposition-is-spreading-rumors-on-caa-modis-guarantee-to-give-citizenship/">प्रधानमंत्री
का हल्ला बोल, कहा, CAA पर अफवाहें फैला रहा विपक्ष, नागरिकता देना मोदी की गारंटी… जिला प्रशासन द्वारा मतदान के प्रति शहरी उदासीनता को खत्म करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, इसमें सहयोग करें ताकि जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो और हम सभी अपने लोकतंत्र की मजबूत में अपना योगदान दे सकें. उन्होंने कहा कि माइग्रेशन, मतदान प्रक्रिया में रुचि नहीं लेना, जागरूकता की कमी आदि कारण हो सकते हैं, ऐसे मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने एवं अपने मतों का प्रयोग अवश्य करने को लेकर जागरूक करने में सभी के सहयोग की आवश्कता है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatsila-delegation-of-musabani-mines-labor-union-met-alc/">घाटशिला
: एएलसी से मिला मुसाबनी माइंस लेबर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल उन्होंने यूनिवर्सिटी, कॉलेज व स्कूल के बच्चों के बीच फॉर्म 6 भरने, चुनाव पाठशाला, मतदाता शपथ, सोशल मीडिया पर रील बनाने, वीडियो मैसेज, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, बाइक स्टीकर, मोबाइल स्टीकर,बैच, रंगोली, मानव श्रृंखला, क्वीज, प्रभातफेरी, वोटर आईडी के साथ सेल्फी, हस्ताक्षर अभियान, निबंध, स्लोगन आदि गतिविधियों के संचालन की बात कही. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-champai-soren-nest-pas-alle-a-hazaribagh-a-dit-que-meme-si-je-ny-suis-pas-je-suis-avec-vous-a-chaque-instant/">सीएम
चंपाई सोरेन नहीं गए हजारीबाग, कहा वहां न होते हुए भी, हर पल आपके साथ हूं… इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाया गया तथा मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर मनोरंजक गतिविधि भी संचालित किए गए. डीडीसी ने कहा कि मतदान के दिन को लोग छुट्टी का दिन समझकर घर पर नहीं बैठें बल्कि बूथ पर जाकर पहले मतदान करें फिर अन्य काम करें. मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग के कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : गुमला">https://lagatar.in/bihars-notorious-criminal-vimlesh-yadav-arrested-from-gumla-reward-was-rs-2-lakh/">गुमला
से बिहार का कुख्यात अपराधी विमलेश यादव गिरफ्तार, दो लाख का था इनाम
कपाली में युवक की दिन दहाड़े पत्थर से कूचकर हत्या
alt="" width="600" height="400" /> Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत रहमतनगर स्थित शाहिद बगान में गुरुवार शाम दिन दहाड़े एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कपाली हरी मंदिर के पास रहने वाले मो दिलनवाज (19) के रुप में की गई है. दिलनवाज का शव मैदान में चटाई पर पाया गया. उसके पास ही खून से लथपथ पत्थर भी पाया गया है. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे. इधर, कपाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-widows-adopted-brother-murdered-her-11-year-old-son-arrested/">धनबाद
: विधवा के मुंहबोले भाई ने कर दी उसके 11 साल के बेटे की हत्या, गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम कुथ लोग मौके से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने दिलनवाज को लहुलुहान अवस्था में देखा और परिजनों को सूचना दी. दिलनवाज पुट्टी का काम करता था. वह दोपहर को ही घर से निकला था. जिस तरह से दिलनवाज की हत्या की गई उससे जाहिर है कि किसी परिचित ने ही दिलनवाज की हत्या की है. बता दे कि डेढ़ साल पूर्व भी मौके पर अफरोज नामक युवक की भी हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी. [wpse_comments_template]