Search

जमशेदपुर : गिरिडीह से “मरांग बुरु” बचाओ आंदोलन की शुरुआत 17 जनवरी को करेंगे : सालखन

Jamshedpur (Ashok Kumar) : पूर्व सांसद सह आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कहा है कि पारसनाथ पहाड़ संताल आदिवासियों का सर्वाधिक बड़ा पूजा स्थल है. तीर्थ स्थल है और इसको मरांग बुरु या ईश्वर का दर्जा प्राप्त है. इसको जैन धर्मावलंबियों ने अनाधिकृत रूप से हथिया लिया है. अब इसपर नया विवाद शुरू हो गया है. भारत सरकार और झारखंड सरकार को मिल बैठकर अविलंब संताल आदिवासियों के सर्वाधिक बड़े तीर्थ स्थल को उन्हें पुनरबहाल करना जरूरी है. अन्यथा यह भारत के आदिवासियों पर धार्मिक हमला और अन्याय का मामला बनता है. आदिवासी सेंगेल अभियान अपनी जायज मांग के लिए 17 जनवरी 2023 को भारत के 5 प्रदेशों के लगभग 50 जिलों में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को जिले के डीएम/डीसी के मार्फत ज्ञापन सौंपने का काम करेगी. उसके बाद जल्द ही भारत बंद या अन्य प्रभावी आंदोलन की घोषणा करने का निर्णय लिया गया है. आदिवासी समाज के सभी सरना धर्मावलंबियों तथा संगठनों से इसमें सहयोग करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-sand-smugglers-made-a-fatal-attack-on-co-and-asi-snatched-the-rifle-and-threw-it-in-the-water/">हजारीबाग

: बालू तस्करों ने सीओ और एएसआई पर किया जानलेवा हमला, राइफल छीनकर पानी में फेंका

जायजा है सरना धर्म कोड की मांग

सरना धर्म (प्रकृति धर्म) कोड की मांग जायज है. संवैधानिक है. अतः 7 जनवरी 2023 को चाईबासा पधार रहे गृहमंत्री अमित शाह को इसपर अपनी स्पष्ट राय जाहिर करना जरूरी है. अन्यथा कोल्हान आकर आदिवासी समाज के वोट के लिए जनसभा करने का उनका कोई नैतिक अधिकार नहीं बनता है. उसी प्रकार कुरमी महतो को आदिवासी का दर्जा देने के मामले पर वोट बैंक की लोभ लालच के लिए राजनीति करने वाले भी कुरमी को आदिवासी बनाकर असली आदिवासियों का कत्लेआम करना चाहते हैं. इस सवाल पर भी अमित शाह को अपना स्टैंड क्लियर करना जरूरी है. उम्मीद है अमित शाह आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों और चिंताओं को समझेंगे और उसका सम्मान करेंगे. अन्यथा उनका चाईबासा प्रवास बेकार साबित हो सकता है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-will-start-in-bihar-from-today-congress-national-president-mallikarjun-kharge-will-participate/">बिहार

में आज से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे शिरकत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp