Search

जमशेदपुर: परसुडीह में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, छह पर नाजद प्राथमिकी

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने का एक मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी के मकदमपुर डेमकासाई में के रहने वाले ताहिर मलिक, इब्राहिम हसन, राजा, सुजित साहा, लखी लोहार और आसमा खातुन को बनाया गया है. मामले में कहा गया है कि घटना के समय महिला अपने घर पर ही थी. इस बीच ही आरोपी दुकान से सामान लेने के लिये पहुंचे हुये थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abduction-of-minor-girl-by-seduction-from-golmuri-accused-arrested/">जमशेदपुर

: गोलमुरी से बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

रुपये मांगने पर शुरू हुआ विवाद

घटना के समय महिला ने आरोपियों से सामान का रुपये मांगा था. इस बीच ही आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की. उसके बाद मारपीट करने को उतारू हो गये. इस बीच महिला के साथ छेड़खानी भी की गयी. आरोप है कि महिला को जाति के नाम से भी प्रताड़ित करने का काम किया गया. घटना 9 माह पहले की है, लेकिन आजीज होकर महिला मामले को लेकर परसुडीह थाने तक रविवार को पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bike-rider-dies-after-colliding-with-railing-near-fauji-dhaba-on-kandra-marg/">सरायकेला

: कांड्रा मार्ग पर फौजी ढाबा के समीप रेलिंग में टकराने से बाइक सवार की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp