: गोलमुरी से बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
रुपये मांगने पर शुरू हुआ विवाद
घटना के समय महिला ने आरोपियों से सामान का रुपये मांगा था. इस बीच ही आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की. उसके बाद मारपीट करने को उतारू हो गये. इस बीच महिला के साथ छेड़खानी भी की गयी. आरोप है कि महिला को जाति के नाम से भी प्रताड़ित करने का काम किया गया. घटना 9 माह पहले की है, लेकिन आजीज होकर महिला मामले को लेकर परसुडीह थाने तक रविवार को पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bike-rider-dies-after-colliding-with-railing-near-fauji-dhaba-on-kandra-marg/">सरायकेला: कांड्रा मार्ग पर फौजी ढाबा के समीप रेलिंग में टकराने से बाइक सवार की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment