Jamshedpur (Sunil Pandey) : काशीडीह स्थित चंद्रबली उद्यान की महिलाओं ने बुधवार की देर शाम को साकची स्थित एक होटल में धूमधाम से सावन उत्सव मनाया. हरे रंग समेत रंग-बिरंगी साड़ियों एवं लहंगा में सज-धज कर महिलाओं ने गीत-संगीत पर जमकर अपना हुनर को दिखाया. इस दौरान महिलाओं ने सावन के गीतों पर झूमते हुए नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. साथ ही कई प्रकार के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट जलपान का सभी ने आनंद लिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-caught-five-gang-members-with-78-stolen-bikes/">जमशेदपुर
: पुलिस ने चोरी की 78 बाइक के साथ गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा बबली शाह बनी सावन क्विन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/57cf2eff-5b03-4b9f-8287-199310840e98.jpg"
alt="" width="657" height="1191" /> कार्यक्रम के अंत में बबली शाह को सावन क्विन चुना गया. आज के सावन महोत्सव में प्रमुख रूप से मनीषा संघी, पूनम अग्रवाल, बबली शाह, पिंकी केडिया, मुस्कान अग्रवाल, सुनीता केडिया, रानी अग्रवाल, नीलू अग्रवाल, रेखा, प्रीति, संगीता, सपना, किरण, अनीता, इंदु, आशा, रजनी, प्रीति, सोनम, शैली, नीतू, गीता, सिल्की आदि महिलाएं मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-motors-workers-union-pays-tribute-to-michael-john/">जमशेदपुर
: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने माइकल जॉन को दी श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]
Leave a Comment