Jamshedpur : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर बी ब्लॉक में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान प्राभाकर राव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह तब हुई, जब उनकी पत्नी उन्हें उठाने गई. आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. पति फंदे पर लटक रहे थे.
घबराई पत्नी ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्राभाकर राव पहले एक निजी कंपनी में काम करते थे. कुछ दिन पहले उनकी नौकरी चली गई थी. परिजनों के अनुसार, नौकरी खोने के बाद से वह काफी तनाव में रह रहे थे और कम बोलते थे. वह अक्सर चिंता में डूबे रहते थे.
परिवार में पत्नी और एक बच्चा है.अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमें में है.पड़ोसियों ने बताया कि प्राभाकर राव काफी शांत और सरल स्वभाव के थे. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेंगे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment