मोदी ने देश को समर्पित किया 216 फीट ऊंचा Statue Of Equality
देर शाम तक बुद्ध मंदिर सभागार में भोग प्रसाद का वितरण
कोचिंग के संस्थापक श्रीमन नारायण त्रिगुण यजमान बने. इस अवसर पर शनिवार को देर शाम तक बुद्ध मंदिर सभागार में भोग प्रसाद का वितरण हुआ. श्रीमन नारायण त्रिगुण ने बताया कि प्रसाद ग्रहण में विशेष रूप से विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, खादी बोर्ड के सदस्य मनोज कुमार सिंह, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य पुष्कर बाला, शिक्षाविद रागिनी भूषण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जुस्को श्रमिक यूनियन नेता रघुनाथ पांडेय, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे, आजसू प्रवक्ता अप्पु तिवारी, बीजेपी महानगर के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद उपस्थित हुए. [caption id="attachment_236487" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="138" /> सरस्वती पूजन में पहुंचे विधायक सरयू राय.[/caption] आयोजन को सफल बनाने में श्रीमन क्लासेस के शिक्षक कुमार दीप, रश्मि शुक्ला, सुजीत कुमार, पीके दत्ता सहित निरंजन, कृपानंद, पिंटू मिश्रा, जयदेव, अनिल कुमार सक्रिय सहभागिता रही. इसे भी पढ़ें:नरसिम्हा">https://lagatar.in/bjp-leader-chandupatala-janga-reddy-who-defeated-narasimha-rao-passes-away/">नरसिम्हा
राव को हराने वाले BJP नेता चंदूपातला जंगा रेड्डी का निधन [wpse_comments_template]

Leave a Comment