मोदी को लापरवाह और जल्दबाज करार देने वाले Amnesty India के पूर्व चीफ आकार पटेल अमेरिका जाने से रोके गये
खाने-पीने के दौरान घटना घटने की आशंका
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चे लाल भगत का बेटा चिंटू लाल भगत मंगलवार की रात के 11.30 बजे अपने घर से निकला हुआ था. इस बीच वह शिव हनुमान मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ खा पी रहा था. इस बीच किसी बात को लेकर रात के 1.30 से 2.30 के बीच उनके बीच विवाद शुरू हुआ और सभी ने मिलकर चिंटू लाल भगत पर चापड़ से हमला कर दिया.सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस घटना के बाद से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. चिंटू लाल भगत को अस्पताल के एचडीयू में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.एक और मामला आ रहा सामने
घटना को लेकर एक और मामला सामने आ रहा है. मामले में पुलिस एक युवती के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चिंटू लाल का किसी युवती से प्रेम संबंध था. इस पूरे मामले को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस के लिये पूरा मामला अभी जांच का विषय बना हुआ है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इसे भी पढ़ें: खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-electricity-cut-is-being-done-on-a-large-scale-in-kharsawan-kuchai-people-are-suffering-due-to-heat/">खरसावां: खरसावां-कुचाई में बड़े पैमाने पर की जा रही है बिजली की कटौती, गर्मी से लोग बेहाल [wpdiscuz-feedback id="4dm7pxe2iu" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment