Search

Jamshedpur : बिरसानगर में युवा कांग्रेस ने चलाया हर घर खटाखट अभियान

  • आम लोगों को दी राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में बृस्पतिवार को बिरसानगर जोन नंबर 5 के विभिन्न क्षेत्रों में हर घर खटा-खट मुहिम के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया. साथ ही क्षेत्रीय सभा कर झारखंड गठबंधन सरकार के विकास कार्यों को बताया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश से आए पूर्वी विधानसभा के प्रभारी अमन सिद्दकी शामिल हुए. इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि इंडिया गठबंधन के 5 साल के कार्यकाल एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों के बीच में घर-घर जाकर बताया जा रहा है. साथ ही आम लोगों से अनुरोध किया जा रहा है. हेंमत सरकार का जनहित में कार्य लगातार जारी रहेगा. युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू ने आगे कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष के पास मुद्दे नहीं हैं. वे जबरन भावनात्मक विषयों को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें मौका नहीं देना है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-a-middle-aged-man-was-crushed-to-death-with-a-stone-in-parsudih/">Jamshedpur

: परसुडीह में अधेड़ की पत्थर से कुचलकर हत्या
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp