Search

जामताड़ाः चार राज्यों में ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Jamtara : जामताड़ा पुलिस ने चार राज्यों में ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी राजकुमार मेहता की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते बुधवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के (बथानटांड़) स्थित जंगल के पास इन अपराधियों को पकड़ा. जिनमें सलाउद्दीन अंसारी, इमतियाज फेजी, समसुद्दीन शेख और शेख मुजाहिद हुसैन शामिल हैं.

इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, सिम कर्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि बरामद किए हैं. ये साइबर अपराधी पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और असम में ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp