Search

बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट, DGP ने दिया सोशल मीडिया पर निगरानी का आदेश

Ranchi : बकरीद पर्व को देखते हुए झारखंड पुलिस राज्यभर में विधि व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी तैयारियों में जुटी हुई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. बैठक का मुख्य उद्देश्य बकरीद के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना था, जिसके लिए डीजीपी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए. डीजीपी ने बैठक में निर्देश  दिया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए. किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट, अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही डीजे पर भड़काऊ गाने बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है.

 डीजीपी ने बीते सालों में बकरीद या अन्य मौकों पर हुई सांप्रदायिक घटनाओं से संबंधित दर्ज कांडों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि इन मामलों में हुई कार्रवाई की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि वे दोबारा ऐसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें. इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीजी प्रिया दूबे, आईजी अभियान माईकलराज एस, आईजी जगुआर अनुप बिरथरे, डीआईजी जगुआर इंद्रजीत माहथा और विशेष शाखा के एसपी मूमल राजपुरोहित सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस मुख्यालय से मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp