Search

जामताड़ा: 45 लाख की नकली शराब व स्पिरिट के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Jamtara : पुलिस ने 45 लाख की नकली शराब और स्पिरिट के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अवैध नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया है.

 

यह शराब गोविन्दपुर की ओर से नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयडीह मोड़ होते हुए बिहार ले जाई जा रही थी. इस कार्रवाई में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, और जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य बिहार में करीब 45 लाख है.

 

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक वाहन में अवैध नकली विदेशी शराब को छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा है, जिसकी एस्कॉर्टिंग दो अन्य चार पहिया वाहन कर रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए, विशेष टीम का गठन किया. टीम ने पाण्डेयडीह मोड़ के पास गोविन्दपुर- साहेबगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की.

 

इसी दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर, कुरकुरे की बोरियों के पीछे अवैध माल छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने विधिवत रूप से सामग्री और वाहनों को जब्त किया. गठित टीम ने मौके से चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अभियुक्त धनबाद जिले के निवासी हैं, जिनमें दारा सिंह, चन्दर मंडल, मो. रहीम और संतोष पासवान शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp