Search

जामताड़ा : विधायक डॉ.इरफ़ान अंसारी के घर को खंगालने पहुंची बंगाल सीआईडी की टीम

Jamtara : कैशकांड में गिरफ़्तार जामताड़ा विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी की मुश्किलें फ़िलहाल खत्म होती नज़र नहीं आ रही हैं. 8 अगस्त की सुबह बंगाल सीआईडी की एक टीम विधायक इरफ़ान अंसारी के घर पहुंची. चार सदस्यीय टीम विधायक के आवास को खंगालने में जुटी है. विभिन्न दस्तावेज़ को बारीकी से टीम परख रही है. बताया जा रहा है कि कैशकांड मामले की जांच कर रही बंगाल सीआईडी को कुछ ज़रूरी जानकारी हाथ लगी है. जिसके बाद सीआईडी की एक टीम विधायक के घर को स्कैन करने पहुंची. मामले की जांच कर रही सीआईडी चार्जशीट से पहले सबूतों का जखीरा तैयार कर केस को मजबूत बनाने की जुगत में है. गौरतलब है कि 30 जुलाई की शाम को इरफ़ान अंसारी सहित झारखंड के तीन विधायकों के साथ कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस दरम्यान जामताड़ा एमएलए का बोर्ड लगे कार से 48 लाख रुपए कैश की बरामदगी हुई थी. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिलान्तर्गत पांचला थाना क्षेत्र के रानीहटी से गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद यह मामला बंगाल की सीआईडी को सौंप दिया गया है. यह">https://lagatar.in/jamtara-railways-issued-a-decree-to-vacate-the-land-protest-started/">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : रेलवे ने जमीन खाली करने का जारी किया फरमान, विरोध शुरू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp