क्या स्व. केबी सहाय के पौत्र करेंगे सक्रिय राजनीति! इस वीडियो को भी देखें
राजनीतिक षडयंत्र है
कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत मंडल ने कहा कि संथाल परगना खुदरा व्यवसायी संघ के गठन के बाद से प्रमंडलीय अध्यक्ष को झूठे मुकदमें में फंसाने की साजिश रची गई थी. इस षडयंत्र के पीछे राजनीतिक अदावत है, जो अक्सर लोगों को झूठे मुकदमें फंसाता रहता है. ऐसे अपराधिक चरित्र वाले राजनीतिज्ञ के चेहरे को बेनकाब किया जाएगा. कहा कि न्याय यात्रा के माध्यम से आम जनता के समक्ष आपराधिक चरित्र वाले नेता की करतूतो का काला चिट्ठा खोला जाएगा. बैठक में उज्जवल मंडल, निमाई सेन, मनोज बर्णवाल, भूपेश गुप्ता, अरुण चौधरी, डॉली वर्मा, जितेंद्र मंडल और सुखदेव भंडारी थे. इसे भी पढ़ें-सुपरस्टार">https://lagatar.in/superstar-rajinikanth-back-to-pavilion-will-not-enter-politics-aiadmk-dmk-breathed-a-sigh-of-relief/13481/">सुपरस्टाररजनीकांत Back to pavilion, कहा, राजनीति में नहीं आयेंगे, एआइएडीएमके-डीएमके ने राहत की सांस ली

Leave a Comment