Jamtara: नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह निवासी सुशीला देवी ने जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ सिविल कोर्ट के स्पेशल कोर्ट में शिकायत दायर की है. सुशीला देवी ने 5 जुलाई को सिविल कोर्ट के स्पेशल कोर्ट में जामताड़ा विधायक सहित 20 लोगों के विरुद्ध शिकायत दायर किया है. आरोप है कि 2 जुलाई को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी अपने 20 समर्थकों के साथ सुशीला व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा दिए जा रहे धरनास्थल पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें- जीत">https://lagatar.in/monica-won-hc-said-maternity-leave-for-all-women/">जीत
गयी मोनिका: HC ने कहा – मैटरनिटी लीव सभी महिलाओं के लिए बताया जाता है कि उस दरम्यान ही सुशीला देवी को जाति सूचक शब्द के साथ गाली गलौज करते हुए धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की धमकी दी. लिखित शिकायत के अनुसार 10 जून से सुशीला देवी चिरुडीह गांव में अपनी पैतृक संपत्ति की जमीन को अवैध कब्जा करने वालों से मुक्त कराने की मांग को लेकर एसडीओ आवास के समक्ष अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान 2 जुलाई को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार उनलोगों से मिलने पहुंचे थे. जिनसे आश्वासन मिलने के बाद उनलोगों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया था. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/after-the-instructions-of-the-chief-minister-the-way-for-the-promotion-of-aso-in-the-jharkhand-secretariat-is-cleared/">मुख्यमंत्री
के निर्देश के बाद झारखंड सचिवालय में एएसओ के प्रमोशन का रास्ता साफ [wpse_comments_template]
जामताड़ा: इरफान अंसारी के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में शिकायत

Leave a Comment