Search

जामताड़ा : मिहिजाम में कांग्रेस का महाशिविर सम्पन्न

 मजबूत बूथ मजबूत संगठन का लिया गया संकल्प

Mihijam: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मिहिजाम के हांसीपहाड़ी स्थित नगर भवन में संगठन सृजन अभियान सह प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया.

 

इस ऐतिहासिक शिविर में जामताड़ा देवघर और दुमका जिलों के कांग्रेस पदाधिकारी नगर प्रखंड अध्यक्षों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शिविर का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना तथा कांग्रेस की मूल विचारधारा को जन जन तक पहुंचाना था.

 

शिविर में मजबूत बूथ मजबूत संगठन का नारा गूंजता रहा और नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में जुटने का आह्वान किया.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस का भविष्य संघर्ष और सेवा में निहित है बूथ ही संगठन की असली ताकत है. हमें गांव-गांव जाकर जनता से संवाद स्थापित करना होगा.

 

  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में कांग्रेस का चेहरा बनना होगा. बूथ सशक्तिकरण ही चुनावी जीत की चाबी है. संगठन को केवल चुनावी वक्त में नहीं हर दिन जीना होगा.
  • ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ताकत उसकी समावेशी राजनीति है यदि युवा और महिलाएं संगठन से जुड़ेंगी तो कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी.
  • कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की आत्मा हैं हमें सिस्टम से पहले जनता के बीच पहुंचना होगा तभी हम बदलाव ला सकेंगे.
  • पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी गरीबों वंचितों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा.
  • पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने इसे संगठनात्मक मजबूती की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. 
  • पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने सोशल मीडिया जनसंपर्क और संवाद कौशल को समय की मांग बताया.

 

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु रहे

 

बूथ सशक्तिकरण की रणनीति
जनसंपर्क व संवाद कौशल
सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग
जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
युवाओं और महिलाओं की भागीदारी

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को फिर से जनता की आवाज बनाने का संकल्प लिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp