Search

जामताड़ा : 20 लाख रुपए जमा कर साइबर आरोपी छूटा जमानत पर

Jamtara : जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव निवासी आनंद रक्षित को हाईकोर्ट के सशर्त आदेश पर जामताड़ा न्यायालय से जमानत मिल गई. आरोपी ने मंगलवार 14 दिसंबर को जिला जज प्रथम श्रीशदत्त त्रिपाठी के न्यायालय से जमानत ली. आरोपी को जमानत लेने के लिए जामताड़ा व्यवहार न्यायालय के नजारत में 20 लाख रुपये नगद जमा कर रसीद प्राप्त करनी पड़ी.

विगत 26 अगस्त को घर पर पड़ा था छापा

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने 26 अगस्त 2021 को आनंद रक्षित के सोनबाद स्थित घर पर छापेमारी की थी. परंतु वह पुलिस की नजरों से बच निकला था. हालांकि उसके घर से 21 लाख 04 हजार रुपये नगद बरामद हुए थे. साथ ही एफडी, जमीन के कागजात व अन्य सामान जब्त किये गए थे.

छह महीने से था फरार

साइबर आरोपी छह महीने से फरार था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही थी. परंतु वह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर घूम रहा था और बड़ी मुश्किल से गिरफ्त में आया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-looted-by-taking-hostage-workers-in-forgotten-power-sub-station/">धनबाद

: भूली बिजली सब स्टेशन में कर्मियों को बंधक बना कर लूटपाट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp