प्रभावितों को संवारने की पहल : रांची में आपदा की जगह विधवा श्रेणी में दिये जा रहे हैं लाभ
Jamtara : डीसी ने कहा - दुर्गा पूजा सादे समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनायी जाएगी

Jamtara : समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई हॉल में शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा सादे समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मनायी जाएगी. साथ ही कोरोना के लिये उचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. आगे उन्होंने कहा कि जामताड़ा सहित पूरे देश में कोरोना के नए केस की संख्या में गिरावट आई है. लेकिन यह समय लापरवाही बरतने का नहीं है. दुर्गा पूजा में सभी पूजा पंडालों में काफी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना होगी. ऐसे में कोई चूक ना हो यह हमलोगों का दायित्व भी है. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/initiative-to-groom-corona-affected-instead-of-disaster-in-ranchi-benefits-are-being-given-in-widow-category/">कोरोना
प्रभावितों को संवारने की पहल : रांची में आपदा की जगह विधवा श्रेणी में दिये जा रहे हैं लाभ
प्रभावितों को संवारने की पहल : रांची में आपदा की जगह विधवा श्रेणी में दिये जा रहे हैं लाभ
Leave a Comment