Search

जामताड़ा: नदी में डूबने से युवक की मौत

Jamtara: जामताड़ा में अजय नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. घटना बांसनली घाट के पास की है. मृतक की पहचान शिवेंदु प्रिय के रूप में हुई है. मृतक शहर के न्यू टाउन का निवासी था.

पीसीआर वैन से युवक को अस्पताल ले गयी

मिली जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान लोगों की नजर युवक पर पड़ी. लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला. इसकी खबर जल्द ही पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पीसीआर वैन से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. अस्पताल पहुंचने पर पुलिसकर्मी युवक को लेकर स्ट्रेचर खोजते रहे. नहीं मिलने पर उन्होंने खुद ही युवक को पकड़कर अस्पताल के बेड तक पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें-पूर्व">https://lagatar.in/former-cag-vinod-rai-will-not-re-enter-idfcs-board-shareholders-rejected-the-nomination/">पूर्व

CAG विनोद राय की IDFC के बोर्ड में नहीं होगी दोबारा एंट्री, शेयर होल्डर्स ने रिजेक्ट किया नॉमिनेशन

सिविल सर्जन ने जानकारी ली

घटना के बारे में पता चलने पर सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. सीएस ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी ली गई. सारे स्ट्रेचर भरे थे. कोई खाली नहीं था. इसलिए ऐसा हुआ होगा. इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन गंभीर है. जल्द ही अतिरिक्त स्ट्रेचर की व्यवस्था की जाएगी. इसे भी पढ़ें- मीडिया">https://lagatar.in/media-kept-you-engrossed-in-kheri-massacre-modi-government-changed-policy-electricity-rates/">मीडिया

आपको खीरी नरसंहार में उलझाये रखा और मोदी सरकार ने बिजली दरों की नीति बदल दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp