Jamtara : प्रखंड के नीलदाहा मंडल पाड़ा स्थित हरि मंदिर प्रांगण में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. पिछले चार दिनों से चल रहा कीर्तन कुंजविलास के बाद शुक्रवार 25 मार्च को समाप्त हुआ. इस दौरान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के श्रीवास मंडल ने कीर्तन गायन किया. वीरेन्द्र मंडल ने कहा कि हरि नाम कलयुग का मूल मंत्र है. कीर्तन के माध्यम से गायक भारत की प्राचीन परंपराओं एवं आध्यात्मिक चेतना जन मन के हृदय तक पहुंचाते हैं. इससे लोगों में आध्यात्मिक रुचि बढ़ती है. सनातन धर्म मानने वाले लोगों को एक स्थान पर बिना किसी भेदभाव के बैठने का सौभाग्य प्राप्त होता है.
कहा कि भगवान श्री कृष्ण-राधा रानी की पूर्व रागलीला, भगवान के रूप का वर्णन, एवं, नृत्य आदि से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस तरह के धार्मिक आयोजन से आध्यात्मिक चेतना बढ़ती है. मौके पर लक्ष्मीकांत मंडल, अजय मंडल, कृष्णा मंडल, प्रदीप मंडल, निर्मल मंडल, अरुण मंडल, सुखदेव गोराई, शिशु गोराई, विजय मंडल, गोवर्धन मंडल, धीरेन गोराई, पूर्णचंद्र गोराई, अभिजीत मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : भाजपा विधायकों को जनमुद्दों से सरोकार नहीं- इरफान
[wpse_comments_template]