की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर, झारखंड में 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश! इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-jamshedpur-dmo-accused-of-illegal-mining-uses-leaseholders-car-in-field-visit/">Lagatar
Exclusive : जमशेदपुर DMO पर लगा अवैध खनन करवाने का आरोप, फिल्ड विजिट में लीजधारी की गाड़ी का करते हैं इस्तेमाल
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
साइबर डीएसपी मंजरुल होदा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ बाजार स्थित सीएसपी एवं डुमरिया गांव में छापामारी की गयी. इस दौरान डुमरिया गांव के दिनेश मंडल, मंझलाडीह गांव के सूरज मंडल, काशीटांड गांव के विनोद राय व दीनानाथ कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में इन सभी चारों साइबर ठगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या41/2022 धारा 414/419/420/467/468/471/120 बी भादवि एवं 66 बी, सी, डी आईटी एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया. इन सभी के पास से 2 लाख 59 हजार 500 रुपये नकद, 6 मोबाइल, 14 एटीएम, 1 पासबुक, 1 चेकबुक, 7 आधार कार्ड जब्त किये गये. इसे भी पढ़ें - असम">https://lagatar.in/assam-aiudf-chief-badruddin-ajmal-said-in-madrassa-controversy-we-have-no-sympathy-for-bad-elements-government-should-shoot-them/">असम: मदरसा विवाद में AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने कहा, हमें बुरे तत्वों से सहानुभूति नहीं है, सरकार उन्हें गोली मार दे [wpse_comments_template]

Leave a Comment