Search

जामताड़ा : हरेन्द्र कुमार राय बने साइबर थाना प्रभारी, 02 पुलिस अफसरों, छह एएसआई का तबादला

Jamtar : एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने विधि व्यवस्था व पुलिस अफसरों की जरूरत के हिसाब से जिले के 02 पुलिस इंस्पेक्टर समेत 03 दारोगा व 06 एएसआई  का तबादला किया है. सोमवार की देर शाम गोपनीय शाखा से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी.

पुलिस इंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार राय साइबर थाना प्रभारी बनाए गए हैं

पुलिस इंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार राय साइबर थाना प्रभारी बनाए गए हैं. जबकि तत्कालीन साइबर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी को जामताड़ा नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर का दायित्त्व सौंपा गया है. इसके अलावा दारोगा दयाशंकर राय को पुलिस केन्द्र के रक्षित अवर निरीक्षक प्रथम(लाइन बाबू) की जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि पुलिस सब इंस्पेक्टर रामसरीख तिवारी को पुलिस केन्द्र में रक्षित अवर निरीक्षक (लाइन बाबू) द्वितीय की जवाबदेही मिली है. वही पुलिस सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह सिविल कोर्ट जामताड़ा के प्रभारी बने है.

छह एएसआई का तबादला

सिद्धनाथ कुमार व देवजीत सिंह को मिहिजाम थाना में पोस्टिंग की गई हैं. इसके अलावा एएसआई सुधीर प्रसाद मेहता को मिहिजाम थाना से हटाकर साइबर थाना में पदस्थापित किया गया. वही उपेन्द्र सिंह को जामताड़ा थाना, धनंजय कुमार को नारायणपुर थाना व धनंजय कुमार सिंह को जामताड़ा सिविल कोर्ट पदस्थापित किया गया.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp