Search

जामताड़ा: लखीमपुर हिंसा पर इरफान ने जताया विरोध, विधायक उमा शंकर ने तुड़वाया अनशन

Jamtara: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी सोमवार को गांधी चौक पर एकदिवसीय आमरण अनशन पर बैठ गये. बाद में बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने नारियल पानी पिलाकर इरफान अंसारी का अनशन तुड़वाया. विधायक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अनिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे. इरफान अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र के वाहन से कुचलकर किसानों की हुई मौत की घटना दुखद है. इसे लेकर शहीद हुए किसानों के शोक में आमरण अनशन पर बैठा था. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक उमा शंकर अकेला के कहने पर आमरण अनशन को स्थगित कर दिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=g013LHEiONk

इसे भी पढ़ें- NIA">https://lagatar.in/nias-most-wanted-terror-funding-accused-is-begging-for-murder-and-arson/">NIA

का मोस्ट वांटेड व टेरर फंडिंग का आरोपी भीखन रच रहा हत्या और आगजनी की साजिश

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से इस्तीफा ली जानी चाहिए

उन्होने कहा कि हमारी एक ही मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से तत्काल इस्तीफा ली जानी चाहिए. जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं है. अनशन से पूर्व विधायक आवास से रैली की शक्ल में जुलूस निकाली गई थी. अनशन कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर था. इसे भी पढ़ें-  मीडिया">https://lagatar.in/media-kept-you-engrossed-in-kheri-massacre-modi-government-changed-policy-electricity-rates/">मीडिया

आपको खीरी नरसंहार में उलझाये रखा और मोदी सरकार ने बिजली दरों की नीति बदल दी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp