Search

जामताड़ा : जयनगर पुलिस ने दो साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jamtara : कोडरमा जिला के जयनगर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध के एक मामले में सोमवार 10 जनवरी को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुब्दीडीह गांव में छापेमारी की, जहां से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सुब्दीडीह गांव के अतुल अंसारी व मकसुद अंसारी शामिल हैं. गौरतलब है कि कोडरमा जिला के जयनगर थाना में दर्ज कांड संख्या-273/21 के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं. इस संबंध में करमाटांड़ थाना प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के विरुद्ध जयनगर थाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज है. उक्त मामले में इन आरोपियों की संलिप्तता उजागर हुई हैं. इसी आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है. उनकी गिरफ्तारी करमाटांड़ थाना की पुलिस के सहयोग से हुई है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-cheerka-successfully-produced-467-locomotives-in-2021/">जामताड़ा:

2021 में चिरेका ने 467 इंजनों का किया सफल उत्पादन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp