संकट पर आज PMO में महत्वपूर्ण बैठक, कोयला और ऊर्जा सचिव मौजूदा हालात की जानकारी देंगे
ढोल- बाजे के साथ नवपत्रिका प्रवेश कराया गया
पंडालों और मंदिरों में ढोल- बाजे के साथ नवपत्रिका प्रवेश कराया गया. इसमें केला के पौधे के साथ अन्य आठ प्रकार के पौधे होते हैं. जिनमें हल्दी पौधा, बेल पौधा, दालिम पौधा, मानकोचू, धान, अशोक, जयंती और कच्चू शामिल हैं. इन सभी पौधों को लाल पाढ़ की साड़ी में लटेपकर नवपत्रिका प्रवेश के लिए तैयार किया गया. नवपत्रिका प्रवेश के बाद महासप्तमी की पूजा विधि-विधान से की गई. इधर जिलेभर के देवी मंदिरों के पट आम दर्शन के लिए खोल दिए गए. माता का दर्शन और पूजा करने के लिए पूजा पंडालों में भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. इसे भी पढ़ें -कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-government-has-approved-20-non-teaching-posts-in-jln-college/">कोल्हानविवि : जेएलएन कॉलेज में 20 शिक्षकेत्तर पदों की सरकार ने दी स्वीकृति
आज हो रही कालरात्रि स्वरूप की पूजा
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा-अर्चना की जा रही है. यह देवी शुभ फल देनेवाली हैं. सभी पूजा पंडाल वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहे. पट खुलते ही मंदिरों और सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. इस दौरान ढोल-ढाक, शंख, मंत्र व भक्ति गीत की आवाज से पूरा इलाका गूंज रहा था. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/special-cell-of-delhi-police-arrested-pakistani-terrorist-ak-47-assault-rifle-hand-grenade-recovered/">दिल्लीपुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी आतंकी को धर दबोचा, AK-47 असॉल्ट राइफल, हैंड ग्रेनेड बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment