Search

जामताड़ा : पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 9.91 लाख कैश बरामद

Jamtara : पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 9.91 लाख की नकदी सहित कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और लैपटॉप बरामद किए हैं.

 

एसपी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 23 सितंबर को साइबर अपराध से संबंधित एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में छापा मारा.

 

पहली छापेमारी गांव सामुकपोखर स्थित रितेश कुमार मंडल के घर पर की गई, जबकि दूसरी छापेमारी गांव जियाजोरी में राजाबांध तालाब के पास हुई. इस दौरान पुलिस ने दो साइबर रितेश मंडल और पवन मंडल को रंगेहाथ पकड़ा.

 

इन अपराधियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिला है, जिसका उपयोग वे साइबर अपराध करने के लिए करते थे. जांच में यह सामने आया है कि ये अपराधी दो मुख्य तरीकों से लोगों को ठगते थे जिनमें पहला तरीका था बिजली बिल के बहाने ठगी और दूसरा आरटीओ ई-चालान के नाम पर ठगी शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp