- खानुडीह स्टेशन पर उतरने के दौरान हुआ हादसा
- मृतका पारसनाथ की रहने वाली
- पति BCCL कोयला भवन में कार्यरत
Dhanbad : जिले के खानुडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां आनंद विहार–संत्रागाछी एक्सप्रेस से गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान रिंकी पाठक (पारसनाथ निवासी) के रूप में हुई है. उनके पति सुनील पाठक धनबाद स्थित BCCL कोयला भवन में कार्यरत हैं.
जानकारी के अनुसार, रिंकी पाठक गिरिडीह के पारसनाथ स्टेशन से गलत ट्रेन में चढ़ गई थीं. खानुडीह स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने ट्रेन से उतरने की कोशिश की. तभी पैर फिसलने के कारण वो गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं.
घायल महिला को आरपीएफ और बाघमारा पुलिस की मदद से बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया.
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment