Ranchi : जमीन की हेराफेरी मामले में शुरू हुई ईडी की छापेमारी समाप्त हो गयी है. छापेमारी के दौरान 60 लाख रुपये नकद, जमीन की ख़रीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज, डीजिटल डिवाइस और पैसों के लेनदेन से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
23 सितंबर की सुबह शुरू हुई थी छापेमारी
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 23 सितंबर को दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कांके रिसोर्ट के बीके सिंह, दुर्गा डेवलपर और बीके सिंह से जुड़े लोगों के नौ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात समाप्त हुई. छापेमारी के दौरान बीके सिंह व उससे संबंधित लोगों के ठिकानों के कुल 60 लाख रुपये नकद जब्त किये गये. इसके अलाव जमीन के कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
कमलेश सहित कांके अंचलाधिकारियों के खिलाफ पीसी दायर
कांके अंचल के दस्तावेज में हेराफेरी कर आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने के आरोप में इससे पहले कमलेश कुमार सिंह सहित कांके के अंचल अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र (prosecution Complain) दायर किया जा चुका है. आरोपित अंचल अधिकारियों में से जयकुमार राम की मौत हो चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment