Ranchi : झारखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 23 सितंबर 2025 तक बड़ी उपलब्धियों तक पहुंच चुका है. अब तक राज्य में 31,036 शिविर आयोजित किए गए हैं और कुल 15,32,424 लाभार्थी इससे जुड़ चुके हैं.
अभियान के दौरान 5,96,678 महिलाओं की हाइपरटेंशन और 5,46,577 की डायबिटीज की जांच की गई. वहीं 3,52,637 महिलाओं की ओरल कैंसर, 89,356 की सर्वाइकल कैंसर, 1,91,703 की ब्रेस्ट कैंसर और 1,78,494 की टीबी जांच की गई. इसके साथ ही 2,14,170 सिकल सेल स्क्रीनिंग भी पूरी की गई.
अभियान के अंतर्गत अब तक 42,898 नई एएनसी जांच और 80,877 फॉलोअप एएनसी जांच की गई हैं. कुल 1,02,002 टीकाकरण डोज दिए गए हैं और 4,40,4 रक्तदान सेवाएं पूरी की गई हैं. इसके अलावा 1,11,313 ABDM कार्ड और 30,628 पीएम-जय कार्ड जारी किए गए हैं.
महिला स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए 4,99,927 पोषण परामर्श और 3,29,335 मासिक धर्म स्वच्छता संबंधी परामर्श सेवाएं दी गई हैं. अब तक 705 मेजर सर्जरी और 5,585 माइनर सर्जरी की गई हैं. यह अभियान न केवल स्वास्थ्य जांच बल्कि पोषण, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक मजबूत आधार बन रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में झारखंड सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन इस संकल्प के साथ कार्यरत है कि राज्य की हर बहन, बेटी और मां को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें.
Leave a Comment