Medininagar : पलामू सांसद वीडी राम ने जीएसटी सुधार पर स्थानीय परिषद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर उन्होंने जीएसटी सुधार को नए भारत के आर्थिक युग का उदय बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से भारत के हर नागरिक के बोझ को कम किया गया है.
टैक्स में कमी होने से सीधे तौर पर उपभोक्ता की खरीदारी की क्षमता बढ़ती है. जिससे आम आदमी, किसान छोटे व्यापारी, कर्मचारी और विशेष रूप से महिलाओं जो घर के बजट का प्रबंध करती है उनके हाथों में अधिक पैसा आता है.
जो नागरिकों को अपने एक संसार खर्च करने बचत करने और निवेश करने का अधिकार देता है.अब केवल दो श्रेणिओ वाला काम और सरलीकरण जीएसटी से हर घर और व्यवसाय के लिए जीवन को आसान बना देगा.
प्रधानमंत्री मोदी जी का ध्यान को बढ़ावा देने एवं को बढ़ाने पर केंद्रित है. 12 लाख से कम की आय पर अब कोई आयकर नहीं लगता है जिसका सीधा लाभ मध्यम वर्ग को हुआ है.
जीएसटी रिफॉर्म भारत के सर्वोत्तम हित में निरंतर सुधारों के लिए मोदी सरकार की सक्रिय प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह बदलाव स्पष्ट रूप से जनहितैषी है आवश्यक वस्तुएं 18 से 5 प्रतिशत पर आ गई है. जबकि लग्जरी और सिन गुड्स पर अधिक कर लगाया गया है.
यह प्रगतिशील मॉडल गरीबों और मध्यम वर्ग की रक्षा करता है. राजनीति से ऊपर उठकर मोदी सरकार राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देकर बुनियादी ढांचे, रक्षा, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, गरीब कल्याण, उद्यमिता पर फोकस बनाए हुए हैं.
कम कर से अधिक खर्च होगा अधिक खर्च से मांग और उत्पादन बढ़ेगा. अधिक उत्पादन से अधिक नौकरियां मिलेंगी. अधिक नौकरियों से एक व्यापक कर आधार बनेगा व्यापक कर आधार भविष्य में और भी कम करो कि नींव बनेगा जिससे भविष्य में आम लोगों और मध्यम वर्ग को अधिक राहत मिलेगी.
सांसद ने कहा कि स्वस्थ एवं सशक्त भारत के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता इन सुधारो में दिखती है. स्वास्थ्य बीमा दवाइयां और कैंसर के उपचार में टैक्स को समाप्त करने सभी वर्ग के लोगों राहत मिलेगी.
प्रमुख कृषि इनपुट और जीएसटी दरों में कमी से सीधे खेती की लागत कम होगी जिससे हमारे किसानों की आय में सुधार होगा. जीएसटी सरलीकरण से व्यापार एमएसएमई और मेक इन इंडिया को बूस्ट मिलेगा.
इस GST सुधार से मेक इन इंडिया पहला एक शक्तिशाली समर्थन है और आत्मनिर्भर भारत के हमारे मिशन के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, विजय ओझा, शिवकुमार मिश्र, छोटू सिंहा, दीपक सिंह, ईश्वरी पांडे, अलग दुबे, मनोरंजन दुबे मौजूद थे.
Leave a Comment