Search

जामताड़ा पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, चार गिरफ्तार

Jamtara: जामताड़ा पुलिस ने बुधवार को रेलकर्मी दशरथ हेंब्रम से हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया. 6 अक्तूबर को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के गुनीडीह जोरिया के पास रेलकर्मी दशरथ हेंब्रम से लूट की घटना हुई थी. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि लूट की घटना में चार अपराधकर्मी शामिल थे. इसमें एक अपराधकर्मी को गिरीडीह से गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य तीन अपराधकर्मियों को जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Htc8HfmginE

पुलिस ने बताया कि उनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल, एक बड़ा चाकू, नकली पिस्टल व रिवॉल्वर जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में गिरीडीह का मेहफूज आलम, जामताड़ा के नारायणपुर के बिहाजोरी गांव का रुस्तम अंसारी, बंदरचुंआ गांव का चांद अंसारी व जदुडीह गांव का वसीम अंसारी शामिल है. बताया जाता है कि करमाटांड़ के रतनोडीह गांव के दशरथ हेंब्रम जसीडीह स्टेशन से ड्यूटी कर रात में लौटते थे. बदमाशों ने रेलकर्मी का रेकी किया था. 6 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे दुमका रांची ट्रेन से उतरकर साइकिल स्टैंड में रखे अपनी बाइक से वह रतनोडीह गांव जा रहा था. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-workers-union-leader-joginder-singh-jogi-became-the-district-president-of-bjmo-minority-morcha/">टाटा

वर्कर्स यूनियन के नेता जोगिंदर सिंह जोगी बने भाजमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष

बाइक और मोबाइल लूटा था

बताया जाता है कि इस क्रम में रात करीब 10 बजे जैसे ही गुनीडीह पुलिया के पास पहुंचा, तभी वहां पूर्व से घात लगाए चारों बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. फिर हथियार के बल पर रेलकर्मी से उनकी बाइक, पांच सौ रुपये नगद और मोबाइल लूट लिया. इसके बाद 7 अक्तूबर को पीड़ित रेलकर्मी ने करमाटांड़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें- जज">https://lagatar.in/judge-death-case-cbi-summons-pramod-singhs-murder-case-io-dhanbad-many-people-questioned/">जज

मौत मामला : CBI ने प्रमोद सिंह की हत्या के केस आईओ को बुलाया धनबाद, कई लोगों से हुई पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp