Jamtara: जिले की पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 साइबर ठगों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कशियाटांड़ के पास सिनूहार की झाड़ी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी की. जिसमें तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ दबोचा गया.
पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हातिम अंसारी, बिनोद मंडल और नजरुद्दीन अंसारी फोन-पे के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे. पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर आरोपियों को मौके से पकड़ा. आरोपियों से 7 मोबाइल फोन और 7 सिम कार्ड बरामद हुए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस नेटवर्क और अन्य जुड़े साइबर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment