Search

चाईबासा: महिला को चढ़ाया HIV संक्रमित खून, सदमे में परिवार, 2 साल बाद पता चला

Chaibasa: राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही से पूरा परिवार HIV संक्रमित हो गया है. परिवार के तीन सदस्य पति, पत्नी और बच्चा के HIV पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं. चाईबासा सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से कथित तौर पर संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने से तीनों संक्रमित हुए है. जिससे जिले के एकमात्र सरकारी ब्लड बैंक की कार्य-प्रणाली और सुरक्षा जांच पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

संक्रमित खून चढ़ाने का आरोप 

पीड़िता के मुताबिक, जनवरी 2023 में  महिला की पहली डिलीवरी चाईबासा सदर अस्पताल में हुई थी.  प्रसव के दौरान महिला की अधिक रक्तस्राव के कारण बल्ड की जरूरत पड़ी, जिसे सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से उपलब्ध कराया गया. परिवार का आरोप है कि उसी दौरान महिला को संक्रमित रक्त चढ़ा दिया गया. जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया.

 

दूसरी गर्भ के दाैरान हुआ खुलासा 

महिला को संक्रमण का पता तब चला, जब महिला दूसरी बार 2025 को गर्भवती होने पर रूटीन मेडिकल जांच के लिए अस्पताल गई. रिपोर्ट में महिला HIV पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद पति की भी जांच कराई गई, तो वह भी संक्रमित पाया गया. इस बीच 2 जनवरी 2026 को महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. हाल ही जब परिवार का बड़ा बच्चा बीमार पड़ा और उसकी जांच कराई गई, तो वह भी HIV पॉजिटिव पाया गया. इस तरह पूरा परिवार संक्रमित हो गया.

 

स्वास्थ्य विभाग करेगा चांच

पश्चिमी सिंहभूम की सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स, ब्लड ट्रांसफ्यूजन की तारीख और डोनर की जानकारी की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को अस्पताल बुलाया गया है. अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है. इस घटना ने लोगों के बीच सरकारी अस्पतालों और ब्लड बैंक की विश्वसनीयता को लेकर संदेह पैदा कर दिया है. 

 

विवादों में रहा है चाईबासा ब्लड बैंक 

यह पहला मौका नहीं है जब चाईबासा सदर अस्पताल का ब्लड बैंक सवालों के घेरे में आया हो. इससे पहले अक्टूबर 2025 में भी इसी ब्लड बैंक से 5 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे HIV संक्रमित हो गए थे. लगातार सामने आ रहे मामले ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर गहरा संदेह पैदा कर दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp