Search

जामताड़ा पुलिस ने लूट की घटनाओं का किया खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

Jamtara: जिले में हाल ही में हुई दो बड़ी लूट की घटनाओं का जामताड़ा पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इन वारदातों में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नकदी, हथियार और वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद किए हैं.

 

 

यह जानकारी आज शनिवार, 14 जून पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने दी. एसपी ने बताया कि बीते 11 जून को जिले में दो अलग-अलग लूट की घटनाएं सामने आई थीं. जिनमें बिंदापाथर थाना क्षेत्र के धसनियां गांव के पास मोटरसाइकिल सवार सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक श्रीपद मंडल को अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर धमकाकर उनसे 60 हजार रुपये लूट लिए थे.

 

इसके कर्माटांड़ थाना क्षेत्र में भी एक अन्य लूट की वारदात हुई, जिसमें 40 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने चार संदिग्ध लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

 

गिरफ्तार लुटेरों की पहचान रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ रेहान उर्फ रिजाउल अंसारी, शाहरुख अंसारी, सोहेल आलम और हैदर अंसारी के रूप में हुई है. ये सभी जामताड़ा थाना क्षेत्र के मोहरा गांव के निवासी हैं.

 

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं. जिनमें एक चार पहिया वाहन, दो बाइक, एक देसी कट्टा और लूटी गई रकम में से 74 हजार रुपये नगद है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp