Jamtara: जिले में 36 घंटे में फिर ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. जामताड़ा के मिहिजाम में बीती रात एक बार फिर ज्वेलरी दुकान को टारगेट करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. मिहिजाम के चितरंजन रोड रेलवे स्टेशन के समीप शिरडी ज्वेलर्स में यह घटना को अंजाम दिया गया है.
दुकानदार शिव प्रसाद साव जब अपनी दुकान खोलने के लिए सुबह पहुंचे तो उसके होश उड़ गए, उन्होंने बताया कि वह सुबह दुकान खोलने के लिए गए थे, तब देखा कि दुकान के पिछले हिस्से की दीवार काटकर चोर अंदर घुसकर कटर मशीन से अलमारी को काटकर जेवरात ले उड़े.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना में ही मिहिजाम थाना पुलिस को दे दी गई है और जांच में जुट गई है. वहीं दोपहर को जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है. बताते चलें कि इधर जामताड़ा मुख्य बाजार के बालाजी ज्वेलर्स में डकैती की घटना का मामला शांत भी नहीं हुआ था, इधर 36 घंटे में ही फिर से दूसरी ज्वेलरी दुकान में चोरी हो गई.
इस घटना के बाद जामताड़ा में चर्चा का बाजार गर्म है. हालांकि इस घटना में सोने चांदी के गहने कितने रकम की चोरी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. उसका आंकलन किया जा रहा है.
इधर मिहिजाम के स्वर्ण व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष कपूर बर्मन ने बताया कि जामताड़ा के बालाजी ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी के विरोध में गुरुवार को पैदल मार्च निकालकर मिहिजाम थाना में मेमोरेंडम दिया गया था.
थाना से आश्वासन मिला था कि यहां इस प्रकार की घटना नहीं होगी और कल ही रात को इतनी बड़ी चोरी की घटना हो गई. अपराधियों ने दीवार काटकर और कटर मशीन से अलमारी को काटकर सारे जेवरातों की चोरी कर ली.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment