Ranchi : एसीबी द्वारा गिरफ्तार IAS विनय चौबे के सबसे करीबी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह को अपनी और अपने पारिवारिक सदस्यों व अन्य करीबी लोगों के नाम पर की गई करोड़ों रुपये की संपत्ति के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. न ही उन्हें इस बात की जानकारी है कि एसीबी के बार-बार समन जारी करने के बाद भी उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह एजेंसी के सामने क्यों नहीं आ रही हैं. यह बातें तब सामने आई, जब एसीबी ने विनय सिंह से बेनामी संपत्ति और उनकी पत्नी के बारे में पूछताछ की.
ACB की पूछताछ में आरोपी विनय सिंह द्वारा जांच में सहयोग करने के बजाय लगातार टालमटोल करने वाले जवाब दिए जा रहे हैं. पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट रूप से सामने आया है कि आरोपी महत्वपूर्ण तथ्यों पर स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए जांच को दूसरी दिशा में घुमाने की कोशिश कर रहे हैं. ACB के पदाधिकारी विनय सिंह से जब भी कोई जानकारी मांगते हैं तो वह “मुझे जानकारी नहीं”, “मुझे याद नहीं”, “मेरा कोई संबंध नहीं” जैसी बातें कर कन्नी काटने की कोशिश कर रहे हैं.
यही नहीं एजेंसी ने जब विनय सिंह से पूछा कि बार-बार समन जारी होने के बावजूद उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह उपस्थित क्यों नहीं हो रही तो वह कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए. पति-पत्नी के बीच केस से जुड़ी किसी भी चर्चा से इनकार करते हुए खुद को पूरी तरह अनभिज्ञ बताया. ACB के मुताबिक, यह रुख जांच से जानबूझकर दूरी बनाए रखने की ओर इशारा करता है.
दिल्ली में ACB की सर्च के दौरान जिस प्रॉपर्टी में विनय सिंह का बेटा मौजूद पाया गया, उस प्रॉपर्टी के संबंध में भी विनय सिंह ने किसी भी तरह की जानकारी, स्वामित्व या कंट्रोल से इनकार किया. प्रॉपर्टी के इस्तेमाल और अन्य सवालों पर भी उन्होंने चुप्पी साधे रखी. विनय सिंह दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों पर मौजूद करोड़ों रुपये की संपत्ति की बेसिक जानकारी तक देने से बच रहे हैं.
जांच एजेंसी ने उनसे उनकी संपत्ति को लेकर प्लॉट नंबर, फ्लैट की जानकारी, डेवलपर की जानकारी और वास्तविक निवेश के बारे में पूछा तो उन्होंने याद नहीं बोलकर सवाल टालने की कोशिश की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बार-बार यह कहा कि सभी प्रॉपर्टीज इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शायी गई है. लेकिन प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पैसे कहां से आए, कब आए और पैसों का भुगतान कैसे किया गया, इसका स्पष्ट जवाब उनके पास नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment