Palamu : शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता स्थित सर्वोदय नगर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है. चोर घर का ताला तोड़ नकदी और कीमती जेवरात उड़ा ले गए. इस मामले में गृहस्वामी सतीश पांडेय ने मेदिनीनगर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतीश पांडेय 5 दिसंबर को अपनी पत्नी के इलाज के लिए रांची गए थे. उनके घर में एक रिश्तेदार रह रहा था. हालांकि वह भी 20 दिसंबर शनिवार को अपने गांव बालूमाथ चला गया. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और बंद घर का ताला तोड़ गहने-जेवर और नकद की चोरी कर ली.
किसी परिचित ने गुरुवार को फोन पर सतीश को जानकारी दी कि उनके घर का ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही सतीश पांडेय रांची से वापस लौटे. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि कमरे और बक्से के ताले टूटे हुए हैं और घर का सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर करीब 5 हजार रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने गायब पाए गए.
चोरों ने बुधवार रात करीब 1 बजे से 3 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति नजर आए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति लंगड़ाकर चलता दिखाई दे रहा है. तीनों के चेहरे ढके हुए थे.
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है. जल्द ही घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment