Search

जामताड़ा : साइबर ठगी के आरोपी तीन सगे भाई अरेस्ट

Jamtara : साइबर थाना पुलिस ने 9 अक्टूबर की देर रात नारायणपुर थाना क्षेत्र के बिहारजोरी गांव में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि दो भागने में सफल रहे. आरोप है कि कुल पांच साइबर ठगों ने मिलकर तमिलनाडु के रिटायर्ड अधिकारी के बैंक एकाउंट से 8 लाख रूपयें की साइबर ठगी की. मामले में तमिलनाडु की पुलिस ने जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गियारी से संपर्क साधा. जामताड़ा एसपी के निर्देश पर जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी अजीत पंजीकार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में शमशाद अंसारी, इकबाल अंसारी व शहबाज अंसारी शामिल है. गुड्डू अंसारी व इमरान अंसारी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार साइबर आरोपियों के पास से 7 मोबाइल व 12 सिम जब्त किया गया. साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल मोबाइल व सिम को भी बरामद कर लिया गया है. तीनों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तीनों साइबर ठग आपस में सगे भाई है. यह">https://lagatar.in/jamtara-illegal-liquor-business-busted-under-the-guise-of-hotel-in-kalajharia-of-karmatand/">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : करमाटांड़ के कालाझरिया में होटल की आड़ में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp