Search

जामताड़ा में ग्रामीणों ने चंदा कर बनायी सड़क, विधायक से लगायी थी गुहार

चंपापुर मुख्य सड़क पर होता था जलजमाव

Jamtara: विधायक ने जब नहीं सुनी तो ग्रामीण खुद ही चंदा जमा कर सड़क बनाने में लग गये. मामला नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर की है. बताया जाता है कि जामताड़ा विधानसभा और राज्य हज कमेटी के चेयरमैन डॉ इरफान अंसारी से चंपापुर मुख्य सड़क के पास बने गड्ढे और जलजमाव से निजात पाने के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. तब चंपापुर के ग्रामीणों ने मस्जिद के पास बने गड्ढे को चंदा इकट्ठा कर जलजमाव वाले गड्ढे को भरकर चालू सड़क चालू किया.

20 साल पूर्व बनी थी सड़क

ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लगभग 20 साल पूर्व बनाई गई थी. तब से इसका मरम्मत नहीं हुआ. मरम्मती के नाम पर भ्रष्टाचार होता रहा. कहा कि वर्तमान विधायक सक्षम होते हुए भी इस मुख्य सड़क को नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस उम्मीद के साथ हेमंत सरकार के विकास की पटरी आगे बढ़ने थी, वह नहीं हो पा रही है.

बताया जाता है कि आने वाले समय में ग्रामीण इस सड़क को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर सकते हैं. इसके अलावा ग्रामीण जुम्मन मोड़ से लोधरिया और ताराटांड़ भाया मुख्य सड़क चंपापुर तक अविलंब पीडब्ल्यूडी सड़क में परिवर्तित करते हुए बनाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि चंपापुर मुख्य सड़क नारायणपुर प्रखंड के जुम्मन मोड़ और ताराटांड़ के बीच पड़ता है. यह जामताड़ा और गिरिडीह के साथ ही धनबाद को भी जोड़ता है.

 

[wpse_comments_template]

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp